पंजाबः iPhone-Apple Watch के लिए दोस्तों ने की हत्या 

पंजाबः iPhone-Apple Watch के लिए दोस्तों ने की हत्या 

पटियालाः पुलिस ने 10 दिनों बाद मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस दौरान पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नाभा के अजनौदा कला निवासी गुरजिंदर सिंह की हत्या उसी के 2 दोस्त ने आईफोन और एप्पल वॉच के लालच में कर दी। पुलिस ने 10 दिन बाद उसके 2 दोस्तों पर मामला दर्ज किया है। गुरजिंदर सिंह 9 अक्टूबर को घर से निकला था। इसके बाद 18 अक्टूबर को गुरजिंदर सिंह की डेड बॉडी मैस नहर से बरामद हुई थी। डेड बॉडी मिलने के बाद परिवार ने समझा नशे की वजह से गुरजिंदर की मौत हुई है।

मामला गुरजिंदर के पिता भूपेंद्र सिंह निवासी गांव अजनौदा कल नाभा के बयान दर्ज करने के बाद सिमरनजीत सिंह निवासी हीरा महल नाभा और करण कुमार निवासी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी नाभा पर दर्ज हुआ है। इसे लेकर आज एसएसपी वरूण शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी काबू कर लिए हैं। इन लोगों ने मिलकर नशा किया था, जिसके बाद लालच की वजह से मर्डर को अंजाम दिया। इन दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा गुरजिंदर सिंह पटियाला अर्बन स्टेट निवासी मनिंदर पाल सिंह के पास ड्राइविंग का काम करता था। 9 अक्टूबर को वह रूटीन में अपने काम के लिए निकला था।

गुरजिंदर सिंह ने घर पर बोला था कि वह कश्मीर घूमने के लिए जाएगा और गुरजिंदर जाते समय अपने साथ आईफोन 11 और सपोर्ट्स घड़ी ले गया था। ‌ इसके बाद गुरिंदर सिंह घर नहीं लौटा तो परिवार ने समझा कि वह कश्मीर घूमने चला गया है लेकिन 18 अक्टूबर को उसकी डेड बॉडी नहर से बरामद हुई। इसके बाद उन्होंने अर्बन स्टेट निवासी मनिंदर पाल सिंह से संपर्क किया तो पता चला कि 15 अक्टूबर को ड्यूटी से शाम को घर जाते समय गुरजिंदर सिंह उनसे 3000 पर लेकर निकल गया था। परिवार को लगा कि नशे करने की वजह से गुरजिंदर सिंह की मौत हुई है, जिस वजह से उन्होंने कोई कार्रवाई न करवाते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद डेड बॉडी हासिल कर ली।

कुछ दिनों के बाद पता चला कि गुरजिंदर सिंह को 15 अक्टूबर की शाम को सिमरनजीत सिंह ने फोन करके अपने घर बुलाया था। यहां घर पर इन आरोपियों ने आईफोन मोबाइल, घड़ी बाइक व बाग के लालच में गुरजिंदर सिंह का कत्ल कर दिया और उसकी डेड बॉडी को भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। आरोपियों ने 15 अक्टूबर की शाम को गुरजिंदर सिंह को फोन किया था लेकिन डेड बॉडी मिलने के बाद भी इन आरोपियों ने फोन कॉल करने और मिलने के बारे में कोई जिक्र नहीं किया। मोबाइल कॉल डिटेल पुलिस के हाथ लगते ही पूछताछ शुरू की ।आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि 15 अक्टूबर की रात को इन लोगों ने मिलकर नशा किया था। लालच के चलते इस कत्ल को अंजाम दिया।