पंजाब: खेत में गुब्बारों के साथ मिला पाकिस्तान के पूर्व PM का बैनर

पंजाब: खेत में गुब्बारों के साथ मिला पाकिस्तान के पूर्व PM का बैनर

बठिंडा: पंजाब में आए दिन जहां सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन की हलचल के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं बठिंडा के एक गांव के खेत में पाकिस्तान से जुड़ा एक बैनर मिला। इस बैनर को एक गुब्बारे से बांधकर छोड़ा गया था। सूचना मिलते ही दयालपुरा थाने की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने उक्त बैनर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एक रैली हुई थी। यह बैनर उक्त रैली से संबंधित बताया जा रहा है। इस संबंध में एसएचओ हरनेक सिंह ने बताया है कि घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि उक्त बैनर इमरान खान की पार्टी का है, रैली के दौरान इमरान खान के प्रशंसकों ने गुब्बारों से बंधे इन बैनरों को छोड़ दिया होगा और हवा की दिशा के साथ गुब्बारा भारत की ओर आ गया जो खेत में गिर गया होगा।  उन्होंने कहा कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि हवा की दिशा भारत की ओर थी। एसएचओ के मुताबिक उक्त बैनर पर भारत विरोधी कुछ भी नहीं लिखा है। बैनर पर इमरान खान की पार्टी का प्रमोशन किया गया है। बैनर को कब्जे में लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।