लुधियानाः शहर में विदेशी छात्राओं द्वारा सेक्स रैकेट का सरेआम धंधा चलाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह धंधा थाने से कुछ मीटर की दूरी पर चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना PAU से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर डेयरी कॉम्प्लेक्स हंबड़ा रोड नजदीक सरेआम विदेशी छात्राएं जिस्मफरोशी का काम कर रही हैं। लेकिन पुलिस द्वारा या तो इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही या पुलिस को इसकी सूचना नहीं है।
उक्त विदेशी महिलाएं वॉट्सऐप के जरिए ग्राहक से पर डील करती हैं और अपने अड्डे पर बुलाने के लिए लोकेशन भेजती हैं। इस घटना की चैट भी सामने आई है, जिसमें महिला ग्राहकों से प्रति घंटा 5 हजार रुपए चार्ज करने का कह रही हैं। बताया जा रहा है कि इन छात्राओं द्वारा किराए पर कोठी ले रखी है, जहां पर विदेशी महिलाओं द्वारा जिस्मफिरोशी का धंधा चलाया जा रहा है। जिस जगह ये कारोबार करती हैं। वहीं मामले की जानकारी देते हुए आसपास के लोगों ने बताया कि उक्त छात्राओं के अड्डे से चंद कदमों की दूरी पर अकसर पीसीआर की गश्त वैन भी तैनात रहती है, लेकिन पुलिस को इस संबंधी भनक तक नहीं।
लोगों का कहना है कि रोजाना बड़ी संख्या में लोग इन छात्राओं के पास आते हैं। वहीं इस मामले को लेकर जब थाना PAU के एसएचओ रजिंद्र सिंह से बात की गई तो उक्त हल्के में विदेशी छात्राओं द्वारा जिस्मफिरोशी का धंधा सरेआम चल रहा है, इन पर आप कब कार्रवाई करेंगे तो उन्होंने इतना सुनते ही फोन काट दिया। फिर से फोन करने पर भी उन्होंने फोन नहीं उठाया। ऐसे में थाने से कुछ मीटर दूरी पर चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे को लेकर पुलिस की कारगुजारी पर भी सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे है।