पंजाबः किसानों ने बासमती धान से भरे 5 ट्रक पकड़कर किए पुलिस के हवाले

पंजाबः किसानों ने बासमती धान से भरे 5 ट्रक पकड़कर किए पुलिस के हवाले

मोगाः डगरू गांव के पास फिरोजपुर की ओर जा रहे बासमती धान से लदे एक के बाद एक 5 ट्रकों को किसानों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान किसानों ने खाद्य आपूर्ति विभाग और मार्केट कमेटी को मौके पर बुलाया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उनके बिल और कागजात की जांच की। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रकों में लदे माल की भी जांच की तो सभी फसलें बासमती निकलीं। खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार, बासमती की फसल को सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदती है, इसलिए खरीदार इसे बाजार शुल्क का भुगतान करके कहीं भी खरीद सकता है।

उनका कहना है कि अगर धान की फसल होती तो केस दर्ज हो सकता था। इस मामले में मार्केट कमेटी का कहना है कि दो ट्रकों के पास ऑनलाइन टोकन नंबर हैं, जबकि अन्य ट्रक जो कि पंजाब से आए है। उनके बारे में वह मार्केट कमेटी फगवाड़ा को पत्र लिखेगी और तब तक ट्रक को पुलिस के हवाले किया जा रहा है।

इस मौके पर किसानों का कहना है कि जब तक उनकी फसल नहीं बिक जाएगी तब तक वे ट्रकों को नहीं जाने देंगे। उनका कहना है कि वे यूपी हरियाणा से सस्ते में बासमती खरीदकर पंजाब में ऊंचे दाम पर बेचते हैं। उनका कहना है कि अगर यह फसल बाहरी राज्यों से आएगी तो उनकी फसल कैसे बिकेगी? उनका कहना है कि इस माल के कागजात भी फर्जी प्रतीत होते हैं और मार्केट कमेटी की फीस भी हाथ की पर्ची है। उनका कहना है कि ट्रकों को पुलिस के हवाले किया जा रहा है। जब तक उनकी फसल नहीं बिक जाती, इन ट्रकों को जाने नहीं दिया जाएगा।