पंजाबः 10 रुपए को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, भड़के व्यक्ति ने दुकानदार को लगाई आग, देखें CCTV

लुधियानाः जिले के सिविल सिटी चिट्‌टी कोठी से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां 10 रुपए को लेकर व्यक्ति का दुकानदार से विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साए व्यक्ति ने दुकानदार को आग लगा दी। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने सब्जी विक्रेता से 20 रुपए की मूलियां खरीदी और 50 का नोट उसे दिए। सब्जी विक्रेता ने उसे 30 रुपए वापस लौटाए। इस दौरान 10 रुपए का एक नोट फटा हुआ विक्रेता ने आरोपी को दे दिया।

10 रुपए का नोट फटा देख आरोपी बौखला गया और सब्जी विक्रेता के सामने नोट फाड़ कर उसे गाली गलौज करने लगा।  आरोपी ने दुकानदार से मारपीट भी की। इस बीच इलाके के लोग इकट्‌ठे हो गए और दोनों का राजीनामा करवा दिया, लेकिन इस दौरान आरोपी ने दुकानदार से गले मिलने के बहाने अपनी स्कूटी से कोई ज्वलनशील पदार्थ निकाल कर उस पर छिड़क दिया और फिर उसे आग लगा दी। आग से तड़पते दुकानदार को बचाने के लिए लोगों ने उस पर पानी डाला।

इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार की पहचान शेखर के रूप में हुई है। शेखर मुताबिक आरोपी रवि उसके पास सब्जी लेने आया और फटा नोट देख मारपीट करने लगा। शेखर के भाई राजेश ने बताया कि उसके भाई शेखर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हालत नाजुक है। आरोपी रवि मौके से फरार है। थाना हैबोवाल की पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।