पंजाब :  मंडी में फसल की लिफ्टिंग को लेकर ठेकेदार व ट्रक यूनियन में  हुआ विवाद, देखें वीडियो 

पंजाब :  मंडी में फसल की लिफ्टिंग को लेकर ठेकेदार व ट्रक यूनियन में  हुआ विवाद, देखें वीडियो 

कोटकपूरा :  मुख्य अनाज मंडी में धान की लिफ्टिंग को लेकर लिफ्टिंग ठेकेदार व ट्रक यूनियन के बीच विवाद खड़ा हो गया है। ट्रक यूनियन का आरोप है कि लिफ्टिंग के लिए ठेकेदार की शह पर राइस मिलरों द्वारा अपने निजी वाहन व ट्रैक्टर ट्रालियों का प्रयोग किया जा रहा है जिसके कारण ट्रक ऑपरेटरों का रोजगार प्रभावित हो रहा है। इस विवाद के बीच एक दिन दोनों पक्षों के बीच टकराव भी हुआ था और इस मामले में थाना सिटी पुलिस ने ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के रोष में  ट्रक ऑपरेटरों ने स्थानीय मुख्य चौक में चारों तरफ ट्रक खड़े करके जाम लगाया और पुलिस प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

जानकारी के अनुसार अनाज मंडी में धान की फसल की लिफ्टिंग के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों का प्रयोग किए जाने को लेकर पिछले दो तीन दिन से ही ट्रक यूनियन व ठेकेदार के बीच वाद विवाद चल रहा था। ट्रक यूनियन का तर्क है कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की हिदायत के अनुसार ट्रैक्टर ट्रालियों का प्रयोग नहीं किया जा सकता जबकि इन ट्रालियों का प्रयोग कर रहे राइस मिलरों व आढ़तियों का दावा है कि पंजाब सरकार ने अधिसूचना जारी करके इजाजत दी हुई है। एक दिन पहले बुधवार को अनाज मंडी में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद थाना सिटी पुलिस ने ट्रक यूनियन के पदाधिकारी  पर पुलिस ने केस दर्ज किया तो ट्रक अ़ॉपरेटर भड़क गए और वीरवार को उन्होंने मुख्य चौक में जाम लगाकर धरना दिया। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अशोक गोयल ने कहा कि ट्रक यूनियन द्वारा बिना वजह से तनाव पैदा किया जा रहा है जिसे सहन नहीं किया जा सकता। इस मामले में उन्होंने राज्य सरकार व जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया है। ट्रक यूनियन के सदस्य डिंपल घुलियानी ने ठेकेदार पर नियमों की अनदेखी करके ट्रक ऑपरेटरों का हक छीनने के आरोप लगाया। डीएसपी शमशेर सिंह शेरगिल ने कहा कि पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है। धरनाकारी ट्रक ऑपेरटरों ने मांग रखी थी कि उनके साथी भी घायल हुए है और उसके संबंध में भी कानूनी कार्यवाही की जाए जिसपर पुलिस उनके बयान लिख रही है और नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।