पंजाबः मूसेवाला मर्डर केस पर भड़के दिलजीत दोसांझ ने सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

पंजाबः मूसेवाला मर्डर केस पर भड़के दिलजीत दोसांझ ने सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

दिलजीत के बयान पर शुरू हुआ विवाद, जाने क्या बोले सुखबीर बादल

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के सदमे से फैंस अभी तक बाहर नहीं आ पाए हैं। जिस तरह उन पर अचानक हमला हुआ था उसके बाद से उनका हर फैन इंतजार कर रहा है कि, कब सिंगर को इंसाफ मिलेगा। भले ही सिंगर इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन आज भी उनकी याद में फैंस की आंखें नम हो जाती हैं। इस बीच मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर खुलकर बात की और इसका जिम्मेदार सरकार को ठहराया।

सिद्धू मूसेवाला की हुई हत्या पर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने उनके माता-पिता के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके माता-पिता काफी पीड़ित हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी दावा किया कि, कैसे अतीत में भी इस तरह से कलाकारों की हत्या की जाती थी। इसका जिम्मेदार उन्होंने सरकार को ठहराया।

सिद्धू मूसेवाला और दीप सिद्धू की हुई हत्या पर बात करते हुए दिलजीत ने कहा कि, 'उन सभी कलाकारों ने अपने बल पर कड़ी मेहनत की थी। मुझे नहीं लगता कि एक कलाकार किसी के साथ कुछ गलत कर सकता है, ये मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं। उसके और किसी और के बीच कुछ भी नहीं हो सकता। तो कोई किसी और को क्यों मारेगा'?

दिलजीत ने आगे कहा कि, 'यह बड़ी ही दुखद बात है और इसके बारे में बात करना भी काफी मुश्किल है। इसके बारे में सोचो, आपके पास सिर्फ एक बच्चा है और वह मर जाता है। इस सच्चाई के साथ उस इंसान के माता-पिता कैसे रह रहे होंगे। आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। वह लोग क्या कर रहे हैं, केवल वे ही जानते हैं।'


वहीं दिलजीत के इस बयान के बाद अकाली सुप्रीमो सुखबीर बादल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर दिलजीत दोसांझ के बयान से सहमत हूं। उन्होंने ठीक ही कहा कि यह 100 प्रतिशत सरकार की अक्षमता है। पंजाब ने एक युवा, सफल और प्यारा बच्चा खो दिया है। पहले सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा कम की और फिर मीडिया में मामला लीक कर दिया। आखिर में मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी सुखबीर बादल ने टैग कर दिया है।