पंजाबः साका पंजा साहिब शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान रवाना, देखें वीडियो

पंजाबः साका पंजा साहिब शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान रवाना, देखें वीडियो

जाने कितने लोगों को मिला वीजा

अमृतसरः साका श्री पंजा साहिब के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए एसजीपीसी के तत्वाधान से श्रद्धालुओं का एक जत्था अटारी सड़क सीमा के रास्ते पाकिस्तान रवाना हो गया। पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब में शहीदी साका ( घटना) के सो साल पूरे होने पर एसजीपीसी का यह जत्था बाकी गुरद्वारों के दर्शन करने के बाद 1 नवंबर को भारत लौटेगा। इस जत्थे में जाने के लिए एसीजीपीसी के अधिकारियों के साथ कीर्तन करने वाले रागी सिंघो और कथा करने वालों और श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथि सिंह के नाम काटे जाने से नाराजगी जताते हुए सचिव ने दोनों सरकार को कहा की धार्मिक यात्रा पर जाने वाले लोगों के वीजा नहीं काटने चाहिए। बल्कि धार्मिक यात्रा वीज़ा फ्री कर देनी चाहिए।

ऐसी शहीदी शताब्दी 100 साल के बाद आती है। इसलिए ऐसी शहीदी शताब्दियों में जाने के लिए किसी सिख का नाम नहीं कटना चाहिए था। बताया की 157 नाम वीजा के लिए भेजे थे। जिनमे से 40 लोगों को वीजा नहीं दिया गया है यह दुखद है। एसजीपीसी काफी शहादतों के बाद बनी थी, लेकिन आज इसको तोड़ने की कोशिश की जा रही है। हम पाकिस्तान शताब्दी मनाने जा रहे है तो वहां अरदास भी करेंगे की बंदी सिंह जल्दी रिहा हो जाएं, लग रहा है की देश में सिखों के लिए अलग कानून है क्योंकि जिनकी सजाएं पूरी हो चुकी है उनको रिहा नहीं किया जा रहा है।