पंजाबः अर्बन एस्टेट इलाके में पिता-बेटी का शव बरामद, इलाके में दहशत का माहौल

पंजाबः अर्बन एस्टेट इलाके में पिता-बेटी का शव बरामद, इलाके में दहशत का माहौल

फगवाड़ा: कपूरथला के फगवाड़ा में पॉश अर्बन एस्टेट इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक कोठी से संदिग्ध हालात में पिता और बेटी का शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक कोठी के आस-पास रहने वाले लोगों को कोठी से बदबू आ रही थी। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस को मामले के बारे में बताया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कोठी में जाकर देखा तो पिता-बेटी के शव वहां पड़े हुए थे। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि दोनों की मौत के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चला है। 

घटना की जानकारी देते हुए फगवाड़ा के एसपी गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि मृतकों की पहचान अमरीक चुंबर और राज रानी के रूप में हुई है। उन्होनें बताया कि जांच में पता चला है कि दोनों अर्बन एस्टेट में उक्त कोठी में लंबे समय से रह रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को मौके से कोई लिखित नोट बरामद नहीं हुआ। इस दौरान मृतकों के करीबियों ने बताया कि राज रानी शादीशुदा है पर शादी के बाद उसके कोई बच्चा नहीं हुआ था। वह अपने पिता अमरीक के साथ अर्बन एस्टेट स्थित कोठी में रह रही थी।

उसकी मां भी इस कोठी कोठी में रहती है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मृतक अमरीक का बेटा और दूसरी बेटी विदेश में रहते हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला लोगों में भारी चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने मृतकों की शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि दोनों की मौत का क्या कारण रहा है।