पंजाबः राणा गुरजीत सिंह की पत्नी व पूर्व विधायिका के प्लाट पर चला निगम का पीला पंजा

पंजाबः राणा गुरजीत सिंह की पत्नी व पूर्व विधायिका के प्लाट पर चला निगम का पीला पंजा

कपूरथलाः सर्कुलर रोड पर विधायक राणा गुरजीत सिंह की पत्नी और एक अन्य द्वारा किए जा रहे निर्माण को नगर निगम की टीम रोकने पहुंची और राणा गुरजीत सिंह की पत्नी के प्लॉट में बनी दीवार को डिच मशीन लगाकर तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि इनमें से एक जमीन विधायक राणा गुरजीत सिंह की पत्नी पूर्व विधायक राजबंस कौर के नाम पर है और दूसरी वालिया परिवार की एक एनआरआई महिला के नाम पर है।कार्रवाई की पुष्टि निगम टीम के प्रभारी एटीपी रविंदर कुमार ने की है।

हालांकि, वालिया परिवार की एनआरआई महिला की जमीन पर निगम कर्मचारियों की कार्रवाई से पहले ही कच्चा कमरा ही तोड़ दिया गया। निगम टीम पर धमकाने का भी आरोप लगाया है। बता दें कि कपूरथला के सर्कुलर रोड पर विधायक राणा गुरजीत सिंह की पत्नी की जमीन के साथ-साथ वालिया परिवार की एक एनआरआई महिला की जमीन पर चारदीवारी बनाई जा रही थी और जमीन पर कच्चे कमरे बनाए जा रहे थे। इस पर कार्रवाई करने के लिए निगम के एटीपी रवींद्र कुमार की टीम डिच मशीन लेकर देर शाम पहुंची। एटीपी रवींद्र कुमार ने बताया कि कमरा निगम की अनुमति के बिना चार दीवारी और बिना नक्शे के बनाया जा रहा था।

जिस पर निगम आयुक्त अनुपम कालेर के आदेश पर कार्रवाई की गई है। नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में टीनू वालिया ने कहा कि निगम अधिकारी उन्हें धमका रहे हैं। जबकि चारदीवारी के लिए किसी मंजूरी या नक्शा पास कराने की जरूरत नहीं है। वहीं, निगम अधिकारी जिस कच्चे कमरे को बनाने की बात कह रहे हैं, वह मजदूरों के रहने के लिए अस्थायी बनाया जा रहा है। निगम ने उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया है। हालांकि, जब निगम की टीम पहुंची तो उन्होंने गारे की चिनाई से बनाए जा रहे कमरे को तोड़ दिया।