पंजाब: प्राइमरी स्कूल में 30 फीट गहरी खुही में गिरा तीसरी कक्षा का स्टूडेंट

पंजाब: प्राइमरी स्कूल में 30 फीट गहरी खुही में गिरा तीसरी कक्षा का स्टूडेंट
पंजाब: प्राइमरी स्कूल में 30 फीट गहरी खुही में गिरा तीसरी कक्षा का बच्चा

खन्नाः जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। ललहेड़ी रोड स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चे के खुही में गिरने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल के बाथरूम के पास बनाई गई करीब 30 फीट गहरी खुही में तीसरी क्लास में पढ़ता 8 साल का बच्चा खेलते खेलते गिर गया। हादसा खुही का ढक्कन टूटने से हुआ। जैसे ही बच्चा गिरा उसे पास में बिजली का काम कर रहे व्यक्ति ने देख लिया जिसके शोर मचाने पर स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंचा।

बिजली मैकेनिक बलविंदर सिंह ने बताया कि पहले बच्चे को बचाने के लिए रस्सा नीचे की तरफ फेंका लेकिन सीमेंट के भारी भरकम ढक्कन के नीचे दबा होने के चलते बच्चा उठ नहीं पाया। जिसके बाद बलविंदर सिंह रस्सी के सहारे खुही में उतरा, वह बच्चे को रस्सी के सहारे ऊपर लेकर आ रहा था तो बीच में रस्सा टूट गया जिसमें बच्चा और बलविंदर दोनों दोबारा खुही में गिर गए।

काफी मशक्कत के बाद दोबारा रस्सी के सहारे दोनों को निकाला गया। हादसे में जहां बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है वहीं बिजली मैकेनिक के भी चोट आई है, दोनों घायलों को सिविल अस्पताल खन्ना में लाया गया है।