पंजाबः पार्क में खेल रहे बच्चों को लगा करंट, हादसे में 6 साल के बच्चे की मौत

पंजाबः पार्क में खेल रहे बच्चों को लगा करंट, हादसे में 6 साल के बच्चे की मौत
पंजाबः पार्क में खेल रहे बच्चों को लगा करंट

पठानकोट: जिलें से दर्दनाक मामला सामने आया है। मोहल्ला काजीपुर स्थित ट्रस्ट मार्किट के पास बने पार्क में खेल रहे 6 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पार्क में खेल रहे दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए, जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि उसके साथ खेल रही नन्ही बच्ची बाल-बाल बच गई। हालांकि करंट लगने से बच्चे के पैर पर कुछ घायल होने के निशान पड़ गए।

प्रवासी मजदूर दंपति ने बताया कि उनका बेटा उनके पड़ोसी की बेटी के साथ पार्क में खेल रहा था कि अचानक दोनों को कंरट का झटका लगा। इस हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान 6 वर्षीय कृष पुत्र बदरीनाथ निवासी जहांगीर छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है, जबकि उसके साथ खेल रही घायल 5 वर्षीय बच्ची की पहचान पीहू पुत्री सीयू निवासी पोड़ी दल्हता जिला जहांगीर छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।

प्रशासन को जैसे ही इस बात का पता चला तो हडक़ंप की स्थिति बन गई इसके बाद सूचना मिलने के बाद डिवीजन नं.1 के प्रभारी मनदीप सल्गोत्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए है। मामले की जांच जारी है।