पंजाबः CIA ने 28 करोड़ की हेरोइन के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आई खेप

पंजाबः CIA ने 28 करोड़ की हेरोइन के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
पंजाबः CIA ने 28 करोड़ की हेरोइन के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

अमृतसरः नापाक कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। आज फिर से पाकिस्तान की नशे की भेजी गए खेप को नाकाम किया गया। अमृतसर से काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 28 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी बॉर्डर एरिया से हेरोइन की खेप लेकर लौट रहा था। सूचना के बाद सीआईए की टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजनाला के गांव मियादियां के शमशेर सिंह शेरा के रूप में हुई है।

सीआईए को मिली थी सूचना, नाका लगाकर किया काबू

सीआईए के इंस्पेक्टर इंद्रदीप सिंह को सुबह ही पाकिस्तान से आई खेप की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने अजनाला के गांव रमदास के बस स्टैंड पर नाका लगा लिया। आरोपी अपनी बोलेरो कार में रमदास बस स्टैंड पर पहुंचा। पुलिस ने गाड़ी को घेरने में सफलता हासिल की। सर्च के दौरान आरोपी से 4 किलो हेरोइन को जब्त किया गया। जिसका इंटरनेशनल मार्केट में वैल्यू 28 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

आरोपी पहले भी पाकिस्तान से मंगवा चुका खेप

जांच में शमशेर ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। आरोपी पहले भी कई बार हेरोइन की खेप को पाकिस्तान से मंगवा चुका। उसके पाकिस्तान में बैठे तस्करों से संबंध थे। वह उनके साथ कोऑर्डिनेटर कर ड्रोन के माध्यम से खेप मंगवा रहा था। वीरवार भी आरोपी बॉर्डर से ही खेप को लेकर वापस लौट रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में आरोपी से और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।