पंजाबः शव के दाह संस्कार के दौरान भट्ठी में विस्फोट, कई लोग झुलसे

पंजाबः शव के दाह संस्कार के दौरान भट्ठी में विस्फोट, कई लोग झुलसे
पंजाबः शव के दाह संस्कार के दौरान भट्ठी में विस्फोट

मोगाः जिलें शव के दाह संस्कार दौरान विस्फोट होने की ख़बर मिली है। गांव धुडीके में शव के दाह संस्कार के दौरान भट्ठी में गैस रिसाव के कारण अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से विस्फोट भी हुआ। इस घटना में 30 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तत्काल मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों में उपन्यासकार जसवंत सिंह कंवल का पुत्र सरबजीत सिंह भी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार डुढीके में दोपहर बाद करीब ढाई बजे एक व्यक्ति का संस्कार गैस की भट्टी पर किया जा रहा था, संस्कार के दौरान जैसे ही भट्टी के लिए गैस सिलेडर का वाल्व खोला गया तो अचानक आग भड़क गई।

इससे पहले कि आपरेटर सिलेंडर के वाल्व को नियंत्रित कर पाते, आग ने सिलेंडर को भी चपेट में ले लिया। बड़ी संख्या में लोग उस समय संस्कार के लिए मौजूद थे, कुछ लोग स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। इस कारण वहां मौजूद करीब 30 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए।

कुछ पल के लिए तो स्थिति ये हो गई कोई किसी को बचाने की स्थिति में नहीं था, लेकिन धमाका तेज होने के कारण थोड़ी ही देर में आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, उन्होंने मौके के हालात देख ग्रामीणों की मदद से पहले तो आग पर काबू पाया। बाद में वे झुलसे लोगों को विभिन्न वाहनों में लादकर मोगा, जगरांव, लुधियाना के लिए रवाना हो गए। मोगा सिविल अस्पताल में गंभीर रूप से घायल चार लोग पहुंचे हैं, यहां पर बर्न यूनिट न होने के कारण प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें रेफर करने की तैयारी का जा रही है।