पंजाबः GNDU College की पहली मंजिल से गिरा BSC छात्र

पंजाबः GNDU College की पहली मंजिल से गिरा BSC छात्र

पठानकोटः जीएनडीयू कालेज में पहली मंजिल से गिरने से बीएससी आईटी कर रहा स्टूडेंट जख्मी हो गया। जिसे कालेज प्रबंधन ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल स्टूडेंट कनवर नरोट मेहरा का रहने वाला है। सूचना मिलने पर मौके पर थाना डिवीजन नं.1 प्रभारी मनदीप सल्गौत्रा समेत पुलिस पार्टी पहुंची। पुलिस ने घायल छात्र से घटना संबंधी पूछा और कालेज में जाकर भी जांच की।

नरोट मेहरा का रहने वाला कनवर जीएनडीयू कालेज लमीनी में बीएससी आईटी की पढ़ाई कर रहा है। बुधवार को रोजाना कनवर कालेज गया था। कालेज की पहली मंजिल से कनवर नीचे गिरा तो आवाज सुन कालेज स्टाफ व स्टूडेंटस इक्ट्ठे हो गए। जिन्होंने घायल छात्र कनवर को तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। छात्र कनवर के कालेज की पहली मंजिल से गिरने की सूचना मिलने पर परिवार सिविल अस्पताल में पहुंचा।

परिवार ने बताया कि कनवर 2 दिनों से बीमार चल रहा था। हो सकता है उसे चक्कर आने पर गिर गया होगा। परिवार का कहना है कि वह इंदौरा में शादी समारोह में जा रहे थे। उन्हें रास्ते में सूचना मिली तो वह अस्पताल में पहुंचे। फिलहाल डाक्टरों द्वारा घायल छात्र का एक्सरे व अन्य टेस्ट करवाकर ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया। थाना डिवीजन नं.1 प्रभारी मनदीप का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।