पटियालाः राजपुरा रोड पर बहादुरगढ़ स्थित टोल प्लाजा पर पुलिस नाका देख भागने की कोशिश करने रहे चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे 8 किलो अफीम बरामद की है। आरोपियों की पहचान मनदीप सिंह मन्ना निवासी सनौर, मनजीत सिंह निवासी सनौर, राजू निवासी रत्न नगर पटियाला व वरिंदर सिंह निवासी सनौर के रूप में हुई है। इस मामले पर एसएसपी वरुण शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि थाना सदर इंचार्ज हरमिंदर सिंह की सुपरविजन में चौकी बहादुरगढ़ के इंचार्ज लवदीप सिंह व उनकी टीम ने टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की हुई थी।
इसी दौरान रेनोल्ट ट्राइबर कार ने पुलिस को देख यू-टर्न ले लिया तो पुलिस ने तुरंत पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा करने के दौरान उनकी कार कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गई तो पुलिस पार्टी ने कार में सवार चारों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार की अगली सीट के पास रखे बैग से 8 किलो अफीम बरामद हुई। इसके बाद आरोपियों पर केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।