पंजाब पुलिस ने 21 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने 21 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान: पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय कर सीटीडी ने पंजाब के अलग-अलग शहरों से 21 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।’’

बयान के मुताबिक गिरफ्तार आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और कानून प्रवर्तन कर्मियों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। उसने बताया कि गिरफ्तार 21 आतंकवादियों में 13 टीटीपी और इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं। बयान के मुताबिक, ‘‘ शुरुआती जांच के मुताबिक गिरफ्तार 13 कमांडर में से नौ का संबंध टीटीपी से है जबकि चार इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं।’’ सीटीडी ने बताया कि इन आंतकवादियों को पंजाब के अटक, झेलम, नरोवाल, साहीवाल, रावलपिंडी, डीजी खान, मुजफ्फरनगर और लय्याह जिले से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि सीटीडी ने इन आतंकवादियों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक, हथगोले, डेटोनेटर और प्रतिबंधित संगठन के साहित्य मिले हैं।