पंजाबः गैंगस्टर मलकीत नवाब अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

एक और अवैध हथियारों के मामले में 5 गिरफ्तार

पंजाबः गैंगस्टर मलकीत नवाब अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार
पंजाबः गैंगस्टर मलकीत नवाब अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

अमृतसरः जिले की देहात पुलिस ने ए-कैटेगरी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर मलकीत सिंह उर्फ नवाब कई केसों में वांटेड है। पुलिस ने आरोपी से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नवाब पिछली काफी समय से हत्या के प्रयास, फिरौती, धमकियां व लूटपाट आदि कई केसों में वांटेड था। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने विभिन्न मामलों में अवैध हथियारों के साथ 5 और अपराधी भी काबू किए हैं।

चैकिंग दौरान अवैध हथियारों सहित 5 और आरोपी काबू

एसएसपी रूरल स्वर्णदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कि नवाब को मेहता थाने की पुलिस टीम ने काबू किया है। फिलहाल नवाब से पूछताछ जारी है और उसके द्वारा किए गए अपराधों की जानकारी ली जा रही है। अमृतसर रूरल पुलिस की तरफ से मुहिम चलाई गई थी, जिसके अंतर्गत 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

नशा तस्करों के चलाई मुहिम में कई आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी रूरल ने जानकारी दी कि रूरल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बीते कुछ दिनों में 35 मामले दर्ज किए हैं और 46 के करीब दोषियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन आरोपियों से 236 ग्राम हेरोइन और 9498 नशीली गोलियां भी बरामद की जा चुकी हैं। शराब की तस्करी के भी 16 मामले दर्ज किए गए हैं।

एसएसपी रूरल ने पब्लिक से की सहयोग करने की अपील

एसएसपी रूरल ने बताया कि जुर्म को खत्म करने के लिए लोगों को आगे आना होगा। पब्लिक को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। नशा या हथियारों की कोई भी सूचना हो, उसे पुलिस के साथ शेयर करना चाहिए। पुलिस की तरफ से सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।