पंजाबः बस स्टैंड पर दिन-दिहाड़े चली गोलियां

हमलावारों ने मिनीबस ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष पर चलाई गोलियां

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में दिन-दिहाड़े गोलियां चलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर के बस स्टैंड के अंदर मिनी बस ऑपरेटर्स यूनियन के पंजाब अध्यक्ष बलदेव सिंह बब्बू पर गोली चलाई गई।

राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बब्बू ने बताया कि वह अपनी कार में बस स्टैंड पहुंचे थे कि 2 अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चलाकर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि अपने बचाव में मैंने भी फायर किए। जवाबी हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

दो महीने पहले मिली थी जान से मारने की धमकी 

मिनी बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष बलदेव सिंह बब्बू ने जानकारी देते हुए बताया कि वह श्री हरिमंदर साहिब से दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी बस स्टैंड की ओर मोड़ी तो इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। बब्बू ने बताया उन्होंने भी अपनी आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की।

जवाबी हमले पर हमलावरा मौके से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इन आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।