पंजाबः कांग्रेस नेता डा. आशु बांगड़ गिरफ्तार 

पुलिस ने छापा मारकर घर की 2 घंटे तक ली तलाशी 

पंजाबः कांग्रेस नेता डा. आशु बांगड़ गिरफ्तार 
पंजाबः कांग्रेस नेता डा. आशु बांगड़ गिरफ्तार 

मोगाः फिरोजपुर से आम आदमी पार्टी की टिकट ठुकराकर कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले डा.आशु बांगड़ को मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डा. बागड़ की गिरफ्तारी की उनकी पत्नी ने पुष्टि की है, लेकिन अभी तक कोई भी पुलिस अधिकारी डा. बांगड़ की गिरफ्तारी को लेकर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है।

आप पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए थे डा. बागड़

मोगा मेडिसिटी में लंबे समय तक सेवाएं देने वाले डा. आशु बांगड़ को हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आप की टिकट मिलने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बाद में कांग्रेस की टिकट पर ही चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए थे। डा. बांगड़ ने उस समय सनसनी फैला दी थी जब उन्होंने आरोप लगाया था कि आप की टिकट के एवज में मोगा से विधायक डा. अमनदीप कौर के पति डा. राकेश अरोड़ा ने उनसे टिकट दिलाने के एवज में 30 लाख रुपये की राशि ली है। राशि के संबंध में बातचीत का एक आडियो टेप भी उस समय वायरल हुआ था, लेकिन डा. अमनदीप कौर के चुनाव जीतने के बाद ये मामला दब गया था।

पुलिस ने डा. बांगड़ के घर मारा छापा

डा.आशु बांगड़ को हिरासत में लिए जाने के बाद थाना सिटी डिवीजन नं.1 पुलिस ने डा. बांगड़ के अमृतसर रोड दशमेश नगर टंकी वाली गली स्थित उनके निवास पर छापा मारकर पूरे आवास की तलाशी ली, पुलिस को मौके से कुछ भी बरामद नहीं हुआ, लेकिन दो घंटे तक पुलिस डा. बांगड़ के आवास पर जमी रही। 

किस आरोप में पति को किया गिरफ्तार, नहीं बता रही पुलिसः बलजीत कौर

डा.बांगड़ की पत्नी बलजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने अभी तक उन्हें ये नहीं बताया है कि आखिर उनके पति को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बांगड़ की पत्नी बलजीत कौर अपने आवास से कुछ देर पहले निकली हैं, उनका कहना है कि पुलिस राजनीतिक कारणों से उनके पति को परेशान कर रही है, उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, इस नाइंसाफी के चलते वे एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना देंगी।