पंजाबः पुलिस और गैंगस्टरों में चली मुठभेड़ में मारे सभी गैंगस्टर्स 

मुठभेड़ में पुलिस ने एक एके-47 की बरामद

पंजाबः पुलिस और गैंगस्टरों में चली मुठभेड़ में मारे सभी गैंगस्टर्स 
पंजाबः पुलिस और गैंगस्टरों में चली मुठभेड़ में मारे सभी गैंगस्टर्स 

अमृतसरः पंजाब के अमृतसर से आ रही बड़ी खबर सामने आई है। पंजाबी सिंगर मूसेवाला मर्डर में के मामले में आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर्स मनप्रीत उर्फ मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा को मार गिराया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने करीब 6 घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस ने सभी शार्प शूटर्स को मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चार गैंगस्टर्स को मार गिराया गया है।

इस एनकाउंटर में सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़े दो गैंगस्टर भी ढेर हुए हैं। इनका नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ मनु खुसा है। आज अटारी बॉर्डर से करीब 10 किमी दूर होशियारपुर में पंजाब पुलिस और शार्प शूटर के बीच एनकाउंटर हो रहा है। वहीं यहां 3 में से 2 गैंगस्टर की पहचान हो गई है जबकि अभी एक की पहचान नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि गैंगस्टर्स के पास भारी मात्रा में असलहा मौजूद था, जिस कारण से करीब 6 घंटे से पुलिस और गैंगस्टरों के बीच फायरिंग चली। वहीं गैंगस्टर को टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट के साथ-साथ पंजाब पुलिस के जवानों ने भी चौतरफा घेर कर आप्रेशन को अंजाम दिया। सभी गैंगस्टर अटारी बॉर्डर के पास चीचा भाकनाकलां गांव की एक पुरानी हवेली के अंदर यह सभी गैंगस्टर छिपे हुए थे। वहीं, फायरिंग में 3 पुलिस वाले भी घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में पुलिस ने एक-47 की बरामद की है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में जो 4 शूटर की आज मुठभेड़ में मौत हुई है। 3 पुलिसकर्मी घायल हैं, जो खतरे से बाहर हैं। मौके से एक एके-47 और पिस्तौल बरामद हुआ है। मौके से एक बैग भी बरामद हुआ। जांच चल रही है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बदमाश जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल थे। ये दोनों फरार थे। उन्होंने बताया कि बल ने इलाके की घेराबंदी कर ली और लोगों से घरों में रहने को कहा गया। उस स्थान से गोलियां चलने की आवाजें सुनाईं दीं जहां आरोपियों के छिपे होने की बात कही जा रही थी।

गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा गांव में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में रूपा और कुसा 21 जून को मोगा जिले में समालसर में मोटरसायकिल पर बैठे दिखाई दिए थे।