पंजाबः सतलुज दरिया में बढ़ा पानी का स्तर, इन गावों को खाली करवाने के लिए प्रशासन ने दिए आदेश, देखें वीडियो

पंजाबः सतलुज दरिया में बढ़ा पानी का स्तर, इन गावों को खाली करवाने के लिए प्रशासन ने दिए आदेश, देखें वीडियो

मोगा : पंजाब में डेढ़ महीने बाद फिर बाढ़ की स्थिति बन गई है और कई इलाके इस बाढ़ की चपेट में आ गए है। वही अगर बात की जाए मोगा जिला के साथ लगते सतलुज दरिया की तो यहां पर भी दरिया में पानी का स्तर बहुत बढ़ गया है। वही 4 गांव जिनमें संघेड़ा, मेरूवाल, बग्गा, डोलेकला गांव बाढ़ की चपेट में पूरी तरह से आ चुके है। इन गावों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की जा रही है वही धर्मकोट के एम.एल.ए दविंदर जीत सिंह लाड़ी ढोस ने गावों का दौरा किया और सभी सुविधाएं गांव वासियों को उपलब्ध करवाई।

वही उन्होंने कहा की सतलुज दरिया के अंदर जो भी गांव है उन सब को इस समस्या से बाहर निकाले के लिए बाहर नए गांव बना कर दिए जायेंगे और उन सब को 5-5 मरले के प्लाट दिए जाएंगे। वही गांव वासियों ने कहा की पानी का स्तर बहुत बढ़ रहा है ओर बहुत से लोग अभी घरों के अंदर ही है और आज प्रशासन ने उनको बाहर निकाले के लिए अपील भी की है। वही पुलिस प्रशासन की और से भी पुख्ता प्रबंध किए गए है ताकि कोई नुकसान न हो।