पंजाब : तीन दिवसीय कोर्स कर लोटे विद्यार्थी, सम्मान समारोह किया आयोजित, देखें वीडियो

सुजानपुर : शाहिद अरुण सिंह जसरोटिया सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर के विद्यार्थी तीन दिवसीय कोर्स आईआईटी दिल्ली से लौटे तो प्रिंसिपल लता शर्मा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल लता शर्मा ने बताया कि पंजाब में मात्र उनके स्कूल के बच्चों के लिए सौभाग्य की बात है कि उनको आईआईटी दिल्ली में 3 दिवसीय विज्ञान कोर्स करने का मौका मिला उन्होंने बताया कि इनियास संस्था द्वारा इस कोर्स का प्रबंध किया गया था।
जिसमें प्रोफेसर आर.एस ढाका चेयरपर्सन तथा वेद कृष्णा सचिव द्वारा सरकारी तौर पर उनका पूरा खर्च उठाया। उन्होंने बताया कि आईआईटी दिल्ली में उनके स्कूल से 9th से लेकर 12वीं तक के बच्चे गए हुए थे। जिनको अलग-अलग यूनिवर्सिटिययों के प्रोफेसर्स द्वारा विज्ञान संबंधी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सुजानपुर का एक बच्चा जो वहां पर विज्ञान में पीएचडी कर रहा था। माधव शर्मा उसने भी विद्यार्थियों को अपने बहुमूल्य ज्ञान से अवगत कराया। इस अवसर पर लेक्चर भुवनेश्वर चंद्र तथा साइंस मिस्ट्रेस रेणुका महाजन उपस्थित थे।
