पंजाब : SSP ने सब इंस्पेक्टर को दी अहम जिम्मेदारी, देखें वीडियो

पंजाब : SSP ने सब इंस्पेक्टर को दी अहम जिम्मेदारी, देखें वीडियो

मोगा : शहर में बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या को हल करने और शहर वासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मोगा के नव नियुक्त एसएसपी विवेक शील ने ज्वाइन होते ही सब से पहले मोगा में ट्रेफिक की समस्या को हल करने के लिए खास तौर पर बीड़ा उठाया है और इसके लिए सब इंस्पकेटर गुरभेज सिंह को लगाया गया है। वही गुरभेज सिंह ने बताया की शहर के अंदर हस्पताल होने के कारन कई बार एम्बुलेंस को जाने की बहुत मुश्किल होती थी। क्योंकि ट्रैफिक जाम लग जाता था।

वही अब शहर में नए नाके बनाये गए है। जहां पर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे ट्रेफिक कर्मचारी तैनात रहेंगे। वही उन्होंने कहा की मोगा में कई जगह पर पार्किंग बनी है। लोग अपने वाहन वही पार्किंग में खड़े करें और जब भी वह वाहन बाजार लेकर आते है, तो उनके पेपर अपने पास रखे। उन्होंने कहा की किसी की कोई सिफारिश नहीं चलेगी और पेपर न होने पर चलान काटे जाएंगे। वही उन्होंने कहा की मोटरसाइकिलों पर पटाके मारने वालों की अब खैर नहीं है।