पंजाब : पुलों के निर्माण कार्य का काम शुरु, देखें वीडियो

पंजाब : पुलों के निर्माण कार्य का काम शुरु, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब/संदीप वर्मा : नंगल डैंम के दोनों पुलों पर पड़े गहरे खड्ढों के कारण वाहन चालक बीते लंबे समय से संताप झेल रहे थे और प्रति दिन कोई ना कोई दो पहिया वाहन चालक इन गहरे खड्ढों में उलझ कर हादसों का शिकार हो अस्पताल पंहुच रहे थे। उसके उपरांत बीबीएमबी मैनेजमेंट हरकत में आया और इन दोनों पुल की आवाजाही को दो दिनों के लिए बंद कर इस पर प्रीमिक्स डालने का कार्य शुरू कर दिया। एक्सियन नंगल डैंम राजेश वशिष्ठ ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण का काम आरआर बिल्डिर को दिया गया है।

जिस पर 13 लाख19 हजार रूपए खर्च किया जाना है। उन्होंने साफ किया कि शहर की अन्य खस्ता हाल सड़कों को बनाने की जिम्मेदार फ्लाई ओवर का निर्माण कर रही सिंगला कंपन्नी पर है। हमारी जिम्मेदारी मात्र बीबीएमबी के अधिकार क्षेत्र की ही होती है। उधर इस सड़क के निर्माण कार्य में जुटी कंपन्नी आरआर बिल्डिर के प्रतिनिधि समरिंद्र सिंह ने कहा कि नंगल डैम के दोनों पुलों पर प्रीमिक्स डालने का कार्य 2 दिनों में पूरा किया जाना है। उन्होंने साफ किया कि अगर सड़क पर पानी जमा ना हो तो यह सड़क 5 साल तक भी नही टूटेगी।