कोटकपूरा : गांव सिरसिडी की होनहार छात्रा और इस साल10वीं कक्षा की पंजाब बोर्ड की परीक्षा के नतीजे में 100 फीसदी अंक लेकर राज्यभर में अव्वल रहने वाली गगनदीप कौर को विधानसभा स्पीकर ने 31 हजार के नकद पुरस्कार दिया। मंगलवार को पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, गगनदीप कौर के घर पहुंचे और उसे पुरस्कार की राशि का चेक भेंट किया। परीक्षा की नतीजों की घोषणा के समय विधानसभा स्पीकर ने बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में स्थान हासिल करने वाली कोटकपूरा की छात्राओं को नकद पुरस्कार देने की ऐलान किया था। जिसके तहत उन्होंने गगनदीप कौर के घर पहुंच कर उसे सम्मानित करते हुए यह पुरस्कार सौंपा।
इस मौके पर विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि गगनदीप कौर ने इस उपलब्धि के माध्यम से सिर्फ परिवार व स्कूल का ही नाम रोशन नहीं किया बल्कि पूरे जिले का पंजाब भर में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र का नाम रोशन वाले बच्चों को भी नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर छात्रा गगनदीप कौर ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वह बड़े होकर सिविल सर्विस के माध्यम से देश व समाज की सेवा करना चाहती है। उन्होंने हौसला बढ़ाने के लिए विधानसभा स्पीकर का आभार जताया।