पंजाब: नकली SHO सहित 2 गिरफ्तार

पंजाब: नकली SHO सहित 2 गिरफ्तार

गढ़शंकर: थाना गढ़शंकर पुलिस ने एसएचओ के नाम पर लोगों से फोन पर पैसे मांगने वाले नकली एसएचओ को साथी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख ने ने बताया कि इंस्पेक्टर जयपाल थाना गढ़शंकर के एसएचओ हैं, उनके नाम पर उक्त आरोपी ठगी कर रहे थे। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुखमनजीत सिंह उर्फ मनी पुत्र बलविंदर सिंह वासी सलेम टाबरी, लुधियाना और सुरिंदर कुमार उर्फ लड्डू पुत्र सोभा राम निवासी अमर नगर, शेरपुर, लुधियाना के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार नाम के व्यक्ति पर मारपीट का केस दर्ज हुआ था। इसी का फायदा उठा कर उक्त आरोपी ने पीड़ित को केस में बचाने के लिए करीब 50 हजार रुपए की मांग की थी। पीड़ित ने करीब 35 हजार रुपए दिए। मगर पुलिस ने राकेश कुमार को गिरफ्तार किया हुआ था, जब उसके छोड़ने की बारी आई तो पता चला कि उक्त आरोपी एसएचओ नहीं था, बल्कि कोई और था। मामले की शिकायत दी गई। जांच के बाद उक्त आरोपी का नाम सामने आया। जांच आगे बढ़ाई गई तो पुलिस ने उसका एक साथी सुरिंदर भी गिरफ्तार किया। जल्द दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।