समाज की भलाई करना अपना कर्म समझते थे प्रेम चंद सिंगला

समाज की भलाई करना अपना कर्म समझते थे प्रेम चंद सिंगला
स्वर्गीय प्रेम चंद सिंगला को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भेंट
पंजाब हरियाणा हिमाचल, दिल्ली, नोएडा, बॉम्बे सहित अन्य प्रदेशों के संगठनों ने पाठ के भोग में शिरकत की
बददी/सचिन बैंसल: हिमाचल के  उद्योगपति क्यूरटेक ग्रुप के एम डी व फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री एफ आई आई के हिमाचल प्रदेश के वाइस प्रेसिडेंट सुमित सिंगला के पिता स्वर्गीय प्रेमचंद्र सिंगला की याद में श्री गरुड पुराण पाठ का भोग एसडीकेएस भवन में हिंदू धार्मिक रीति रिवाज संस्कृति के अनुसार डाला गया । इस अवसर पर स्वर्गीय प्रेम चंद सिंगला के सुपुत्र सुमित सिंगला के अतिरिक्त पुत्र वधू रिशु सिंगला, धर्मपत्नी दर्शना देवी,पौत्र युवराज सिंगला भाई विजय सिंगला, मौजूदा कुल पुरोहित पंडित हरिदास नालागढ़ के अनुसार ही गरुण पुराण के अंतिम अध्याय व संपूर्ण आहूति व श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पंडित हरिदास कुल पुरोहित, प्रसिद्ध कथा वाचक विनोद,ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहनो ने भजन बंदगी व अध्यात्मिक प्रवचन दिया। इस अवसर सुमित सिंगला ने अपने पिता स्व प्रेम चंद सिंगला को समर्पित दो भावपूर्ण कविताएं लिखी गई को भी पंडित कथा वाचक विनोद ने भजन के रूप में सुनाया तो उनकी आंखें नम हो गई और आए हुए व्यक्तियों की  अश्रुधारा बह निकली ।इस कविता में सुमित सिंगला ने  पिता के जीवन का महत्व बताते हुए कहा कि परिवार के दुखों को छुपाकर, परिवार का हौसला बढ़ाया, धीरज देना,संकट के समय परिवार की रक्षा करना पिता का गौरवमई रूप है ।उन्होंने कहा कि जिनके पिता जीवित हैं उनकी सेवा करें और जो स्वर्गधाम जा चुके हैं उनकी भगवान से प्रार्थना करें।

इस श्रद्धांजलि समारोह में कुल पुरोहित पंडित हरिदास ने कहा कि स्वर्गीय प्रेम चंद सिंगला जी जैसा व्यक्ति आजकल के कलयुग में मिलना बहुत ही कठिन है । इस अवसर पर सुमित सिंगला ने कहा कि वह अपने पिता स्वर्गीय प्रेम चंद सिंगला के दिखाए सच्चाई और सादगी के मार्ग पर चलेंगे व अपनी माता दर्शना देवी सिंगला का पूरा ध्यान रखेंगे व इन्हें सभी तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाकर उनका आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार की सहमति से अपने पिताजी की याद में प्रेम चैरिटेबल अस्पताल, प्रेम मंदिर व प्रेम चौक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह और भी कई सामाजिक व धार्मिक कार्यों को करने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर शोक संदेश भेजने वालों में कैप्टन अमरिंदर सिंह, बीबा जयरेंद्र कौर, रानी परनीत कौर, ब्रह्मा महिंद्रा, आम आदमी पार्टी के डॉ बलबीर सिंह,तेजपाल कोहली, सुरजीत सिंह कोहली, नाभा के विधायक देव माल,अमरगढ़ के युवा नेता सुमित सिंह मान, हरपाल जुनेजा, संजीव सिंगला, पिंकी पंडित, जसकरण टॉहरा, सुरेंद्र पाल पासी पासी,सनी पासी, अखिल शर्मा, अंजू शर्मा, केके मल्होत्रा ,विपिन शर्मा, संजीव शर्मा बिट्टू, ज्योति खान, विकासपुरी व केके  शर्मा,सभी शामिल हुए।