ऊना में खनन माफिया के खिलाफ फिर चला पुलिस का डंडा 

ऊना में खनन माफिया के खिलाफ फिर चला पुलिस का डंडा 
स्वां नदी से अवैध खनन करते 24 वाहनों को कब्जे में लिया
ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना में लंबे अरसे से पांव पसार रहे खनन माफिया के खिलाफ पुलिस का डंडा लगातार चल रहा है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वीरवार देर रात ऊना पुलिस की अलग-अलग टीमें हरोली व ऊना क्षेत्र के स्वां नदी में पहुंची। पुलिस ने पाया कि खनन माफिया रात के अंधेरे में स्वां नदी का छीना छलनी कर रहा है। इस दौरान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 24 वाहनों को कब्जे में लिया। रात की कार्रवाई के बाद शुक्रवार सुबह जिला के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर पुलिस टीम के साथ संतोषगढ़, हरोली व ऊना में स्वां नदी में पहुंचे। पुलिस टीम के साथ-साथ खनन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने ड्रोन के जरिए स्वां नदी का निरीक्षण करते हुए खनन माफिया के कारनामों की तस्वीरें भी कैद की। निरीक्षण के दौरान स्वां नदी में रेत के लगे पहाड़ जैसे डंप और खनन माफिया द्वारा पीले पंजे से स्वां नदी में किये गए गड्ढे देख पुलिस के अधिकारी भी दंग रह गए। इस दौरान एसपी ऊना ने खनन विभाग के अधिकारियों को रेत के डंप कब्जे में लेने के साथ साथ खनन माफिया द्वारा छलनी की गई स्वां नदी का सर्वेयर से दौरा करवाने के भी निर्देश दिए। पुलिस द्वारा देर रात की गई इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।
वहीं एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि ऊना पुलिस खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है, इससे पहले भी पुलिस द्वारा अवैध खनन पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इसी माह पुलिस द्वारा अवैध खनन को लेकर 5 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि स्वां नदी करीब 65 किलोमीटर में फैली हुई है और ऐसे में पुलिस स्टाफ की कमी के चलते कार्रवाई में मुश्किल पेश आ रही है। एसपी ऊना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की डिमांड भी की गई ताकि जिला ऊना में अवैध खनन के धंधे पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने अवैध खनन को लेकर पुलिस द्वारा दर्ज किए जा रहे मामलों को जांच के बाद ईडी के सुपुर्द करने का भी दावा किया। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस द्वारा पहले भी चार एफआईआर ईडी को भेजी गई थी जिसपर ईडी द्वारा कार्रवाई भी की गई है।