पुलिस को मिली बड़ी कामयाबीः फर्जी कस्टमर केयर के नाम पर धोखाधड़ी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंचकूला/अजीत झा: पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, फर्जी कस्टमर केयर के नाम पर साइबर धोखाधडी करनें वाले आरोपी को जयपुर से काबू पुलिस अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे साइबर थाना सेक्टर 12 पंचकूला प्रभारी निरिक्षक योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी को जयपुर राजस्थान से साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतोंष बांरवा पुत्र कल्याण बांरवा वासी लसाडिया, जिला टोंक राजस्थान उम्र 25 साल के रुप में हुई।

 

साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि दिनांक 27.10.2022 को साइबर थाना में पीडित महिला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हे परिवार सहित मंसूरी जाना था जिन्होनें गुगल से होटल मुजैक का नम्बर सर्च किया औऱ प्राप्त नम्बर पर कॉल करके होटल मे 3 कमरे बुक करनें हेतु कहा गया । जिन्होने होटल में रुम बुक करनें हेतु कुल चार्ज 48960/- रुपये बताया औऱ आधी पेमेन्ट एडवांस जमा करवानें बारे कहा गया जो पीडिता नें गुगल पे के माध्यम से 24480/- रुपये की आधी पेमेंट कर दी औऱ अपनें कागजात भेज दिए। परन्तु उसके अगले दिन साइबर अपराधी नें खुद को होटल मुजैक से बताकर कहा कि फोन करके कहा कि आपकी बकाया राशि भेज दो, नहीं तो आपकी बुकिंग रद्द कर दी जायेगी।

जो पीड़िता के वारसन नें कहा कि होटल में आकर बकाया राशि अदा कर देंगें जिसके तुरन्त बाद साइबर अपराधी नें गुस्से में कॉल काट दी, फिर जब दोबारा कॉल किया तो उन्होनें नें रिप्लाई देना बंद कर दिया और अपना मोबाइन नम्बर बंन्द कर दिया। जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर अभियोग सख्या 21 दिनांक 17.12.2022 को भा.द.स की धारा 419, 420 के तहत थाना साइबर सेक्टर 12 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया। जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु साइबर सेल की मदद से अन्य बैंक सबंधित कागजात लेकर पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में टीम का गठन करके रेड की गई। जिस रेड के दौरान कल दिनांक 05 जनवरी को मुख्य आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। जिस आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है। ताकि आरोपी से पुछताछ करके उसके अन्य साथियो को गिरफ्तार किया जा सके और अन्य मामले में सलिप्ता पाई जाने पर कार्रवाई की जा सके।  

साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि आज के इस आनलाइन तकनीक युग में हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है । तकनीक के माध्यम से साइबर अपराधी भी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जिसमें एक तरीका फर्जी कस्टमर केयर के माध्यम से लोगों के रुपये ठगना है। साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के जरिये आम लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। आम लोग किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर पाने के लिए गुगल का सहारा लेते हैं। ऐसा करते समय कुछ सावधानियां बरतने की अत्यंत जरूरत है, क्योंकि साइबर अपराधी किसी भी तरह की एक चूक की ताक में रहते हैं। साइबर अपराधी किसी बैंक, कंपनी या संस्था की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाने से लेकर सोशल साइटों व गुगल मैप आदि पर गलत नंबर डाल देते हैं।

जिस कारण लोग असल और फर्जी वेबसाइटों में अंतर नही कर पाते और इन नंबरों को ही अधिकारिक नंबर समझ लेते है। इस तरह के साइबर अपराधियों के झांसे में आकर लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। साइबर अपराध के प्रति आम लोगों को सतर्क करने के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई । इसके अलावा कहा कि गुगल पर कुछ भी सर्च करते समय रिजल्ट में सबसे ऊपर दिख रही वेबसाइट को ही सही ना माना जाए। सर्च में सबसे ऊपर के रिजल्ट के साथ यदि एड या स्पोंसर लिखा दिख रहा है तो उस पर क्लिक करने से परहेज करें।

यदि कोई सरकारी वेबसाइट है तो उसके अंत में जीओवी.इन या एनआइसी.इन जरूर होगा। ऐसा है तो वेबसाइट ठीक है। कोई भी वेबसाइट खोलें तो यह अवश्य जांच लें कि वह सिक्योर है या नहीं। जिस वेबसाइट की शुरूआत में एचटीटीपीएस है तो वह सुरक्षित है। इसके अलावा उस सबंधित संस्था बैंक इत्यादि की अधिकारिक वेबसाईट से कस्टमर केयर नम्बर लेकर बातचीत करें। आनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 व साइबरक्राइम.जीओवी.इन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाएं।