ऑटो चुराने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा

ऑटो चुराने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा

जालंधर/वरुणः शहर में लूटपाट और चोरी के मामलों में नकेल कसते हुए पुलिस ने ऑटो चुराने वाले 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पवन कुमार और बलजीत सिंह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ जितेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने दोनों आरोपियों टेक्निकल तरीके से काबू किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने इंदिरा कॉलोनी में घर के बाहर खड़ा ऑटो चुराया था।

इस दौरान पुलिस ने वारदात के वहां लगे सीसीटीवी को कब्जे में लेने के बाद पहले इनके आने और जाने के रूट खंगाले। इसके बाद दोनों चोरों तक पुलिस ने अपनी पहुंच बनाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को इंदिरा कॉलोनी से काबू किया है। दोनों आरोपी अमृतसर के रहने वाले हैं और जालंधर में वाहनों चोरी कर बेचने के लिए अमृतसर ले जाते थे। चोर शातिर अपराधी हैं। दोनों पर पहले भी चोरी-लूट के कई मामले दर्ज हैं।

चोर इतने शातिर हैं कि चोरी के सारे सबूत मिटाने के लिए वाहनों को चोरी के बाद नंबर बदल कर या फिर सीधे आगे किसी को नहीं बेचते थे। चोर वाहनों को जालंधर से अमृतसर ले जाकर पहले उनके सारे पार्ट्स खोल देते थे। इसके बाद अमृतसर की मशहूर वाहनों की कबाड़ मार्किट में जाकर इंजन समेत अन्य पार्टस बेच देते थे। दोनों की निशानदेही पर अमृतसर की जहाजगढ़ स्थित कबाड़ मार्केट से ऑटो का इंजन और अन्य पार्ट्स बरामद किए गए हैं।