जालंधर व शाहकोट में पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च, देखें वीडियो

जालंधर व शाहकोट में पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्षः वारिस पंजाब दे के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह खालसा की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। वहीं आज जालंधर और शाहकोट में पुलिस ने पैरामिल्ट्री फोर्स के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। शाहकोट में जहां डीएसपी गुरप्रीत सिंह गिल के नेतृत्व में मॉडल थाना के इंस्पेक्टर गुरिंदरजीत सिंह नागरा की निगरानी में पंजाब पुलिस और पैरामिल्ट्री फोर्स के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं जालंधर में पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल की अगुवाई मेें डीसीपी हेडक्वार्टर वत्सला गुप्ता की देखरेख में जालंधर के तंग बजाराें में फ्लैग मार्च निकाला गया और एसपी अंकुर गुप्ता भी साथ मौजदू रहे। 

इस अवसर पर डीसीपी वत्सला गुप्ता ने कहा कि कानून व्यवस्था का ध्यान रखें और अफवाहों फैलाने वालाें पर भी पुलिस सख्ता कार्यवाही करेंगी। शहर में शांतिपूर्ण महौल बनाया रखने के लिए पैरामिल्ट्री फोर्स की 4 कंपनियां तैनात की हैं। आने वाले दिनाें में भी ये फ्लैग मार्च जारी रहेंगा। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंजाब में हर जगह माहौल शांत है और लोगों को अफवाहों से सुचेत रहने की अपील की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ शरारती अनंसरों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करके शाहकोट में लाया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है, उसकी तालाश जारी है। हालांकि अमृतपाल के कुछ साथियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ दौरान उन्हें अमृतसर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए है।