रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या में इस्तेमाल की गई कार की तस्वीर आई सामने

हमलावरों ने डेढ़ घंटे तक किया इंतजार 

रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या में इस्तेमाल की गई कार की तस्वीर आई सामने
रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या में इस्तेमाल की गई कार की तस्वीर आई सामने

कनाडा में रहने वाले विवादित सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की वीरवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका मर्डर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के वैंकूवर में हुआ। रिपुदमन के परिवारवालों के मुताबिक जब वे कार से ऑफिस से घर जा रहे थे, तब उन पर हमला हुआ। इस हमले को लेकर संबंध में इंटैरेग्रेटिड होमीसाइड टीम (I.HIT) द्वारा संवाददाता सम्मेलन में साझा की गई।

जानकारी के अनुसार, संदिग्ध हमलावार सफेद होंडा एसयूवी में आया था। इस एसयूवी को सुबह 8.11 बजे घटना प्लाजा में धीमी गति से देखा गया। उसने मलिक पर हमला करने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार किया था। पुलिस ने संदिग्ध एसयूवी की तस्वीरें और वीडियो फुटेज भी जारी किए हैं। यह एसयूवी चोरी की है या नहीं, इस बारे में पुलिस ने कुछ नहीं बताया।

इस मामले को लेकर सार्जेंट डेविड ली ने कहा कि पूरी जांच के बिना हम कुछ नहीं कह सकते कि एसयूवी में कितने हमलावर थे, लेकिन यह जरूर पता लगा है कि हमलावर हमले से पहले एक सफेद एसयूवी में बैठा और इंतजार कर रहा था। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मलिक उस समय खून से लथपथ और घायल अवस्था में था।

घटना के कुछ देर बाद उक्त एसयूवी 82 एवेन्यू में 122 ए स्ट्रीट पर जली हुई मिली। पुलिस का मानना ​​है कि एसयूवी में आग लगाने के बाद हमलावर दूसरे वाहन में सवार होकर फरार हो गया। सार्जेंट डेविड ली ने जनता से इस हत्या को लेकर इस तरह के कयास न लगाने की अपील की, पुलिस तथ्यों और सूचनाओं के आधार पर पूरे मामले की जांच करना चाहती है।