फगवाड़ा : नौसरबाज ने 85 हजार की मारी ठगी, देखें वीडियो

फगवाड़ा : नौसरबाज ने 85 हजार की मारी ठगी, देखें वीडियो

फगवाड़ा/राजेश कुमार : शहर में नौसरबाज की ओर से एटीएम कार्ड बदल के 85000 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसकी एक लिखती शिकायत पीड़ित की ओर से पुलिस को दे दी गई है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए विजय कुमार पुत्र पप्पू राम वासी गांव जमालपुर ने बताया कि उसका पंजाब नेशनल ब्रांच जीटी रोड फगवाड़ा में खाता नंबर 0383********है। उसे बैंक द्वारा इसका एटीएम कार्ड जारी हुआ था। जिसका कोड जनरेट करने के लिए मैं पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में गया जहां पर पहले से ही एक व्यक्ति मौजूद था।

जब उसके कार्ड का कोड जनरेट नहीं हुआ तो वहां पर खड़े व्यक्ति ने उसको बोला कि मैं उसके कार्ड का कोड जनरेट कर देता हूं। इस दौरान उस नौसरबाज ने मेरा एटीएम कार्ड बदल दिया, जोकी किसी दलजीत सिंह के नाम पर है जब वह अपने घर पहुंचा तो उसको खाते में से 85 हजार निकलने का फोन और मैसेज आया। इसके बाद उसको पता चला कि उसके साथ 85 हजार की ठगी मार ली गई है। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उसे नौसरबाज को पड़कर मुझे इंसाफ दिलाया जाए।