अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

ऊना/सुशील पंडित : आज 74वा राष्ट्रीय गणतंत्र  दिवस के शुभ अवसर पर अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा राजनीति विज्ञान विभाग और एनएसएस इकाई द्वारा ऑनलाइन मोड पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष कम एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा डोगरा ने, द्वितीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मंजू ने और तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका ठाकुर व प्रथम वर्ष की छात्रा शैलजा ने प्राप्त किया।  
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतिंदर कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय गणतंत्र  दिवस की छात्रों को शुभकामनाएं दी।

राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष कम एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि 26 जनवरी 1950 को पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगा कर बनाया गया संविधान लागू किया गया था और हमारे देश भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया। वैसे तो हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेज़ों के चंगुल से आज़ाद हो गया था परंतु इस आज़ादी को रूप 26 जनवरी को दिया गया। तब से अब तक हम इस दिवस को आज़ादी के दिन के रूप मे मनाते हैं आज हमे आज़ादी मिले हुए पूरे 76 साल हो चुके है।हमारे देश की आज़ादी किसी भी एक व्यक्ति के कारण नहीं हुई हमारे देश की आज़ादी बहुत सारे भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, अशफ़ाक उल्ला खां, आज़ाद आदि जैसे महान पुरूषों के बलिदान का परिणाम है।

देश भक्त अपने देश को गुलामी की ज़ंजीरों से बंधा ना देख सके अपने देश को आज़ाद कराने के लिए उन्होने अपने प्राण तक त्याग दिए उनके बलिदानों के कारण अंग्रेज़ों को अपने घुटने टेकने पड़े और उन्होने भारत को आज़ाद कर दिया।गणतंत्र दिवस के दिन हम इन महान पुरुषों के बलिदान को याद करते हैं और प्रेरणा लेते है कि हम भी इन्ही महान पुरुषों की तरह अपने देश के लिए अपने प्राण त्याग देंगे उसकी आन मान और शान की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहेंगे। प्रत्येक भारत वासियों को भारत के शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश को ऊँचाईयों तक पहुंचाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए और हर भारतीय का कर्तव्य बनता है कि वह देश के विकास के लिए अपना पूरा योगदान दे और देश की रक्षा के लिए हर समय खड़ा रहे।