पालकवाह मे बाईक चालक को रोककर छीने पैसै, पुलिस जांच मे जुटी
ऊना/सुशील पंडित: बीते कल मुनीष कुमार निवासी चन्दपुर ने हरोली थाना मे रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह ऊना की एक कंपनी मे काम करता है । 14 नबम्बर को इसकी शादी होना तय हुई है उस के लिए इसने ऊना से 50 हजार रूपये निकाले तथा 50 हजार एक रिश्तेदार से लिए । एक लाख रूपय इसने अपने पास एक बैग मे रखे थे जो इसका पीछा एक गाडी शायद कर रही थी। जब यह गांव पालकवाह के पास पहुंचा तो उक्त गाडी से छः व्यक्ति एक दम उतर कर इसके सामने आ गये व इसकी बाईक रोक कर उसपर झपट पडे व इसके एक लाख रूपय लेकर फरार हो गये । यह डर कर घर चला गया व फिर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई ।
पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज करके कैमरो की मदद से गाडी का पता कर लिया है व पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश मे निकल चुकी है । पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफतार कर लेगी । थाना प्रभारी ने आम जनता से निवेदन किया है कि त्यौहारों के समय मार्किट मे ज्यादा भीड़ रहती है व एटीएम पर ज्यादा भीड रहती है जिसका फायदा अपराधी उठाते है । इस वारदात में भी अभी तक यही पाया जा रहा है कि शिकायतकर्ता की एटीएम के पास से ही रेकी की जा रही थी ।