- Advertisement -
spot_img
HomeTechभारत में लाॅन्च हुआ नया JioPhone, चलता है WhatsApp और YouTube, जानें...

भारत में लाॅन्च हुआ नया JioPhone, चलता है WhatsApp और YouTube, जानें कीमत

नई दिल्लीः Reliance Jio ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम JioPhone Prima 4G है। दरअसल, कंपनी ने इस हैंडसेट को Indian Mobile Congress 2023 (IMC) के दौरान शोकेश किया था और अब इस हैंडसेट को JioMart वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है।

यह फीचर फोन है और इसमें प्रिमियम डिजाइन का इस्तेमाल किया है। इस फीचर हैंडसेट में कई सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल करने को मिलेगा, जिसमें WhatsApp और YouTube जैसे ऐप्स मिलेंगे।

JioPhone Prima 4G को Jiomart ईकॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टेड किया, इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है। इस हैंडसेट की कीमत 2599 रुपए बताई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैंडसेट को दो कलर वेरिएंट ब्लू और येलो में पेश किया।

JioPhone Prima 4G में 2.4 Inch का डिस्प्ले है। 320×240 रेजोल्यूशन पिक्सल मिलेगा। इसमें TFT डिस्प्ले दिया है। वहीं रियर पैनल पर दो सर्कल तैयार किए हैं, जिसमें Jio Logo मौजूद हैं। इसमें 128GB का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

Jio का यह हैंडसेट KaiOS पर काम करेगा। साथ ही यह एक सिंगल सिम हैंडसेट है। इसमें ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में Bluetooth version 5.0 वर्जन मिलेगा।

JioPhone Prima 4G में 23 भाषाओं का सपोर्ट दिया है। इसमें 4G कनेक्शन का सपोर्ट मौजूद है। यह हैंडसेट 1800mAh की बैटरी के साथ आता है। इस हैंडसेट में 0.3MP का फ्रंट कैमरा दिया है। बताते चलें कि रिलायंस जियो इससे पहले भी कई फीचर फोन लॉन्च कर चुकी हैं, जो अपने प्राइम सेगमेंट और स्पेशल रिचार्ज की वजह से काफी लोकप्रिय हैं।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page