ऊना में मनाया नौसेना परिवार मिलन समारोह

ऊना में मनाया नौसेना परिवार मिलन समारोह

परमजीत को दिया जीवन रक्षक पुरस्कार 


होनहार किए सम्मानित 


ऊना/ सुशील पंडित : "नौसेना दिवस" पूर्व नौ सैनिकों द्वारा परिवार सहित त्रिशमा रिजॉर्ट बहडाला ऊना में  बड़ी धूम धाम से  मनाया गया। गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी भारी संख्या में पूर्व नौसैनिक अपने परिवार सहित हिमाचल और पंजाब से, इस ऐतिहासिक "नौसैनिक परिवार मिलन" समारोह मे भाग लेने के लिए एकत्रित हुए।सबसे पहले दिवंगत सुरजीत सिंह, श्रीमती तरसेम देवी को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गईं। प्रधान ने आए हुए  मेहमानों का स्वागत किया। बच्चों के लिए मिक्की माउस, चिल्ड्रन ट्रेन का खूब आनन्द लिया। महिलाओं के लिए म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सब ने तंबोला का लुत्फ उठाया। 4 दिसंबर को मानवता के हित मे  उत्कृष्ठ कार्य करने वाले "मानव जीवन रक्षक" राजस्व विभाग में कार्यरत पटवारी परमजीत सिंह को सम्मानित  किया गया। बच्चों और महिलाओं, पुरषों को इनाम वा गिफ्ट्स, दिए गए। पूर्व सैनिकों की समस्याओं और उनके समाधान बारे विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने अपने बहुमूल्य विचार रखे। एसोसिएशन के प्रधान ओम प्रकाश ने नौ सेना दिवस के बारे मे चर्चा करते हुए बताया कि 4 दिसंबर 1971 को ऑपरेशन  ट्राइडेंट के अंतर्गत पाकिस्तान की मुख्य बंदरगाह कराची पर अचानक जबरदस्त हमला करके उसे तबाह कर दिया, मुख्य तेल भंडार को नष्ट कर दिया, कई जहाज डूबा दिए, पूर्वी पाकिस्तान की सप्लाई रोक दी । पाकिस्तान को घुटनों के बल ला कर आत्मसमर्पण करने पर मजबूर करने पर अहम भूमिका निभाई। तब 4 दिसंबर को नेवी की ताकत का प्रतीक मानते हुए इस दिन को नौ सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। ऊना में 1997 से (करोना वर्ष छोड़ कर) हर साल लगातार पूर्व नौ सैनिक परिवार सहित, नौ सेना दिवस मना रहे हैं। प्रीतिभोज के बाद अगले साल फिर मिलने की शुभ कामनाएं साथ उत्सव का समापन हुआ ।