जालंधर,ENS: राज नगर बस्ती बावा खेल की रहने वाली मां-बेटी को उनके परिवार के सदस्यों ने तबीयत खराब होने के कारण इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी।
मृतकों में मां की पहचान खुशबू मिश्रा (35), पत्नी अनिल कुमार और बेटी की पहचान आंचल मिश्रा के रूप में हुई है। थाना बस्ती बावा खेल के एस.एच.ओ राजेश ठाकुर का कहना है कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड की देखरेख में करवाया जाएगा।
मृतका के 3 बच्चे, 2 बेटियां और 1 बेटा है। मां कुछ महीनों से बीमार थीं और उनकी दवा भी चल रही थी। कुछ दिन पहले बेटी बीमार पड़ गई। हालांकि, दोनों की मौत एक साथ होने के कारण पुलिस पोस्टमार्टम कराकर यह स्पष्ट करना चाहती है कि मौत का कारण किसी ने जहर तो नहीं दिया है।