नई दिल्लीः IPL 2023 के रोमांच के बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल IPL 2023 में अब मैच फिक्सिंग का संकट गहराने लगा है। जी हां आरसीबी के दिग्गज गेंदबाज को टीम की जानकारी लीक करने के लिए ऑफर मिला था। बताया जा रहा है कि जानकारी देने बदले के सिराज को मोटी रकम दिए जाने का ऑफर दिया गया था। फिलहाल सिराज ने इस बात की जानकारी बीसीसीआई के एसीबी यूनिट को दे दी है। मिली जनकारी के अनुसार हैदराबाद के एक ड्राइवर IPL 2023 के दौरान सट्टा लगाकर लंबी चौड़ी रकम हार गया है।
हार को कवर करने के लिए ड्राइवर ने आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑफर दिया कि वो अगर टीम की जानकारी देते हैं तो उन्हें मोटी रकम दी जाएगी। बताया जा रहा है कि ऐसा करने वाला शख्स कोई बुकी नहीं था। मामले की जानकारी होने के बाद सिराज को ऑफर देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इससे पहले एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को सीएसके टीम के पूर्व प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन के साथ स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.