विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए दहेज उत्पीड़न व मारपीट के आरोप 

विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए दहेज उत्पीड़न व मारपीट के आरोप 
ऊना/ सुशील पंडित : महिला थाना ऊना के अंतर्गत आते गांव बसोली की एक विवाहिता ने अपने पति व चार अन्य परिवारिक सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट के आरोप लगाए है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति, सास, जेठ व जेठानी चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  महिला पुलिस थाने में दी शिकायत में शीतल मिन्हास निवासी गांव बसोली ने बताया है कि अगस्त 2020 को मेरी शादी दिवेश ठाकुर, निवासी बसोली के साथ हुई थी। मेरी शादी में मेरी माता ने हैसियत से बढ़कर खर्चा किया था।
शादी के 8 माह बाद पति विदेश चला गया। पति के जाने के बाद सास, जेठ व जेठानी ने दहेज को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए। महिला का आरोप है कि विदेश से लौटने के बाद पति ने भी तंग करना शुरू कर दिया और कोई खर्चा नहीं दिया।  पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को जेठानी व जेठ मारपीट करने के साथ-साथ गालियां भी देते थे। ऐसे में महिला ने चारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।