कांजली बेईं से व्यक्ति का शव बरामद

कांजली बेईं से व्यक्ति का शव बरामद

कपूरथलाः पंजाब के कपूरथला शहर के नजदीक कांजली बेईं में देर शाम एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला है। जिसकी सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। बेईं से बरामद हुआ शव पूरी तरह से फूला हुआ है। जांच अधिकारी जसविंदर सिंह ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। आस पास के गाँवो में पूछताछ की जा रही है।   

जानकारी अनुसार वीरवार देर शाम कांजली बेईं में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ आसपास लोगों ने देखा। जिसकी सूचना तुरंत थाना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी जसविंदर सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ जांच अधिकारी ने बताया कि बेईं में मिला शव पूरी तरह से फूल चुका है। काजली के आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।  

थाना कोतवाली प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद सभी तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। शव की पहचान होने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा। कांचली से मिले शव की पहचान शिवकुमार पुत्र कल्लू राम वासी प्रीत नगर नजदीक पालकी पैलेस कपूरथला के रूप में हुई है जांच अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि जांच में मालूम हुआ है कि उक्त व्यक्ति 2 महीने पहले घर से झगड़ा कर चला गया था और अपने परिवार से अलग ही रहता था। जांच अधिकारी ने यह भी बताया कि उक्त मामले में मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर धारा 174 की कार्रवाई की जा रही है।