अस्थायी तौर पर रोकी गई मणिमहेश यात्रा, एडवाइजरी जारी

अस्थायी तौर पर रोकी गई मणिमहेश यात्रा, एडवाइजरी जारी

भरमौरः हिमाचल प्रदेश के चंबा के भरमौर में भारी बारिश के चलते मणिमहेश यात्रा अस्थायी तौर पर रोक दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत हड़सर से आगे यात्रा करने के लिए रोका गया है। उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलवीर सिंह ने यह जानकारी दी। कहा कि बारिश के चलते एडवाइजरी जारी की गई है कि जो श्रद्धालु अभी जिस स्थान पर सुरक्षित हैं वे उसी स्थान पर रुके रहे। वह आगे यात्रा करने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि बीते कल से बारिश का दौर जारी है जिस कारण यात्रियों से आग्रह है कि बारिश के रुकने तक यात्रा करने से परहेज करें।

यूं कहें कि विदाई से पहले हिमाचल प्रदेश में मॉनसून  मुखर हो गया है। फिलहाल, 19 सिंतबर यानी आज के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, कांगड़ा जिले में कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। कांगड़ा के देहरा गोपीपुर में 139 एमएम, नगरोटा सूरियां में 108 एमएम और गुलेर में 106 एमएम पानी बरसा है। इसी तरह कांगड़ा में तूफान भी आया है। इसके अलावा, प्रदेश के धर्मशाला में 22 एमएम, कांगड़ा शहर में 44 एमएम, चंबा में 18, डलहौजी में 17 एमएम और पालमपुर में 16 एमएम बरसात दर्ज की गई है।