महाराणा प्रताप नगर को रविवार को मिलेगी सामुदायिक केंद्र की सौगात

महाराणा प्रताप नगर को रविवार को मिलेगी सामुदायिक केंद्र की सौगात

बिरला सामुदायिक केंद्र का शुभारंभ करेंगे दून विधायक

बददी वासियों की तीन दशक पुरानी मांग हुई पूरी

बददी/सचिन बैंसल: औद्योगिक नगर बददी को करीब तीन दशक बाद सामुदायिक केंद्र की सौगात मिली है। बददी शहर के महाराणा प्रताप नगर वार्ड-2 में बने डा. के.के.बिरला सामुदायिक केंद्र का शुभारंभ रविवार को दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रेजीडेंट एवं सीईओ सतलेज टैक्सटाईल एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड उपदीप सिंह, बिरला समूह बददी के वाईस प्रेजीडेंट आर के शर्मा, गौर सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, वन विकास निगम के निदेशक बलविंद्र ठाकुर शिरकत करेंगे। इस भवन को सांसद निधि के अलावा बिरला कंपनी के सीएसआर प्रौजेक्ट के साथ अन्य उद्योगों व संस्थाओं के साथ हिमालया जनकल्याण समिति ने तैयार किया है।

सामुदायिक केंद्र के लिए सांसद निधि से दो लाख रुपये, बिरला टैक्सटाईल मिल्स से 10 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई थी वहीं ग्रामीणों ने जनसहयोग से लगभग 11 लाख रुपये जुटाए हैं। इस सामुदायिक भवन में 200 से ज्यादा लोग एक साथ सार्वजनिक कार्यक्रम व बैठक कर सकेंगे और सरकारी स्तर के कार्यक्रम भी हो सकेंगे। इसकी खासियत यह है कि इसकी ऊंचाई सामान्य भवन से ज्यादा लगभग दोगुनी रखी गई है और दो बैडमिंटन कोर्ट इसमें तैयार किए गए हैं ताकि खिलाडी सुबह शाम यहां प्रेक्टिस कर सकें और जिले व प्रांत के लिए खेल सकें।

हिमालया जनकल्याण समिति के मुख्य सलाहकार महेश कौशल, सचिव कमलेश कुमार व वित्त सचिव पंकज ठाकुर ने बताया कि हमने इस भवन को दिन रात मेहनत करके सिर्फ एक साल में तैयार किया है। इस भवन को बनने से बस स्टैंड एरिया के अलावा शहर के वार्ड 1, वार्ड 2 के लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा वहीं प्रवासी लोगों की संस्थाओं को भी फायदा मिलेगा। वहीं शादी के लघु कार्यक्रम व जन्म-मृत्यु संस्कार तथा रक्तदान कार्यक्रम भी यहां पर मुक्कमल हो सकेंगे।

यहां पर एक आधुनिक शौचालय का तो निर्माण किया गया वहीं पर्याप्त पार्किंग की भी व्यवस्था है। समय समय पर यहां पर छात्रों के बैडमिंटन प्रतियोगिता भी होंगे वहीं यहां पर भविष्य में प्रौजेक्टर के माध्यम से लोगों व बच्चों को केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों का सीधा प्रसारण भी दिखाया जा सके। पंकज ठाकुर ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बिरला सामुदायिक केंद्र नो प्राफिट नो लॉस के तहत शुल्क रखकर चलाया जाएगा ताकि यहां पर लोगों को शहरों की तरह सुविधाएं मिल सके। उदघाटन समारोह में ग्राम पंचायत संडोली की प्रधान बेबी रानी, नगर परिषद वाईस चेयरमैन मान सिंह मैहता ,दून क्षत्रिय सेवा समिति के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर व कालोनी के अध्यक्ष मनोज कौशल भी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। सभी ग्राम वासियों ने बिरला समूह व सांसद का इसके निर्माण में सहयोग देने पर आभार जताया है वहीं अन्य कंपनियों व दानी सज्जनों का भी आभार जताया है।