सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा से  हरोली में घर द्वार पर जनता को मिल रहा भरपूर स्वास्थ्य लाभ 

सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा से  हरोली में घर द्वार पर जनता को मिल रहा भरपूर स्वास्थ्य लाभ 

ऊना/ सुशील पंडित : मंगलवार को  सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की हरोली टीम (प्रीति,रुचि,रोहित) ने डॉ प्रदीप के नेतृत्व मे गाँव ईसपुर में जनता के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | एक  दिवसीय शिविर के अंतर्गत 90 लोगों का  चेक उप किया गया। जिनमें 45 लोगों के  खून के टेस्ट किए गए,  जिनमें शुगर के 11 उच्च रक्तचाप के 09 जोड़ों के दर्द  के  15 उच्च क्लेस्ट्रॉल  के 04 और  खून की कमी के 05 खांसी जुकाम के  10 मरीज मिले। उन्हें उन्हें  स्वास्थ जांच कर  दवाइयां भी दी गई । इस मौके पर आशा वर्कर,  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  और अन्य गांव वासी मौजूद रहे।

इस मौके पर डॉक्टर प्रदीप ने बताया कि स्वास्थ्य  शिविर के दौरान लोगों  के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई | मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया |  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा स्वास्थ्य सुविधा जनता को प्रदान की जा रही है | इस मौके पर जांच टीम में डॉक्टर प्रदीप कुमार स्टाफ नर्स प्रीति लैब टेक्नीशियन रुचि कपिला भी  मौजूद रहे।