सुनो गौर से दुनिया वालो बुरी नजर न हम पर डालो चाहे जितना जोर लगालो

सुनो गौर से दुनिया वालो बुरी नजर न हम पर डालो चाहे जितना जोर लगालो

सरस्वती विद्या मंदिर बददी के वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी

संजीव शर्मा, अशोक राणा, वसुंधरा व सचिन बैंसल ने बांटे ईनाम

बददी/सचिन बैसल : सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय बददी ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री संजीव शर्मा और राणा पैकेजिंग के निदेशक अशोक राणा ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विद्यालय की पूर्व छात्रा व युवा उद्यमी वसुंधरा नागल तथा सचिन बैंसल ने भाग लिया। यश्कर नाग व नारायण सिंह ने भी यहां आकर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि और वरिष्ठ अतिथियों द्वारा स्कूल में अव्वल रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, वही स्कूल के प्रधानाचार्य गणेश दत्त शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत पड़ी और स्कूल में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य महेश कुमार ने बताया कि हमारा विद्यालय छात्रों को सर्वागीण विकास व शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। हमारे विद्यालय के दसवीं के पिछले वर्ष के 10 छात्र मेरिट में आए जिनको सरकार ने लैपटॉप  प्रदान किए। आए हुए अतिथियों द्वारा गत वर्ष में अपनी कक्षा में प्रथम आए छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जिसमें नर्सरी कक्षा में प्रथम परी, यूकेजी अयनाश कुंडल, प्रथम कक्षा रिद्धि हिमांशु, द्वितीय क्लास लक्की सैनी, तीसरी कक्षा के हिमांशु, चौथी कक्षा के आदित्य कुमार, पांचवी कक्षा के असीमा, छठी कक्षा के आदर्श धीमान, सातवीं कक्षा के रिया, आठवीं देवांशु, नवमी के ईशा, दशम कक्षा के अंचल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में इतनी  सी खुशी  (नर्सरी कक्षा), सुनो गौर से दुनिया वालो (तृतीय कक्षा), दुर्गा श्तोत्र ऐ गिरिनान्दिनी  (अंजली कक्षा सप्तम ) , गीत बहुत प्यारा है वतन हमारा (कक्षा अष्टम), लकडी की काठी, काठी पे घोडा (के जी कक्षा ) , पढोगे लिखोगे तो बनोगे नबाब (कक्षा द्वितीय ), मेरा मुल्क मेरा देश (चतुर्थ कक्षा की बहिनें), रोहरू जाना मेरी अमिए (नाटी कक्षा षष्टम बहिनें)एक बट्टा दो (प्रथम कक्षा), अंगूर खट्टे हैं (नाटक कक्षा पंचम भैया), तेरी मिटटी में मिल जावां (चतुर्थ कक्षा भैया) बम बम भोले, मस्ती में डोले  (के जी कक्षा ), रिमिक्स कांटा लगा (दशम कक्षा भैया), मैंने पायल है छनकाई (कक्षा सप्तम बहिनें) पंजाबी भांगडा मुखडे ते पाउँगा प्लेखा ( दशम कक्षा बहिनें),ओ देश मेरे (कक्षा षष्टम बहिनें) , बिंद्राबन ओ तेरी गोजरिया  (नाटी कक्षा अष्टम बहिनें) (हिमाचली और उत्तराखंड) , देशभक्ति रिमिक्स जय हो -  (नेहा प्रिय कक्षा नवम), हवन करेंगें (कक्षा सप्तम भैया), पंजाबी गिद्दा औंदिया कुडिए जान्दिये कुडिए (कक्षा पंचम बहिने), पिरमिड – वतन वालो (दशम कक्षा भैया),नाटी रामिक्स – प्यारी इंद्रा ( नवम कक्षा बहिनें), मोबाइल नाटक (कक्षा सप्तम) , राज्यस्थानी – रंगीलो मारो डोलना -(बहिन काजल व् साथी कक्षा दशम) पंजाबी भांगडा पौने पंज - ( नवम कक्षा भैया),सोलो रिमिक्स- तुम प्रेम हो तुम मनप्रीत हो -  (दशम कक्षा भैया) पंजाबी गिद्दा – नि मैं नाच्चा  नि मैं नाच्चा ( सप्तम, अष्टम और नवम कक्षा बहिनें) द्वारा प्रस्तुत किया गया जिस पर पंडाल झूमने को मजबूर हो गया।  कार्यक्रम में पहाड़ी नाटी पंजाबी गिद्दा व हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर स्कूली बच्चों से लेकर स्कूल के अध्यापक अध्यापिका आएं उपस्थित रहे।