3 दिन शराब रहेगी बैन, जाने कारण

3 दिन शराब रहेगी बैन, जाने कारण

नई दिल्ली: एमसीडी चुनावों को देखते हुए दिल्ली में ड्राई डे की घोषणा की गई है, यानी 2 दिसंबर, शुक्रवार रविवार तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। वहीं, वोटों की गिनती वाले दिन; यानी 7 दिसंबर को भी ड्राई डे रहेगा। बता दें कि दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है। बता दें कि घोषित होने वाले ड्राई डे, वे दिन होते हैं जब सरकार दुकानों, क्लबों, बार सहित अन्य स्थानों में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी जाती है।

दिल्ली आयुक्त (आबकारी) कृष्ण मोहन उप्पु ने नोटिफिकेशन जारी कर दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसार, यह आदेश दिया है। शासन के आदेश के अनुसार, 2 दिसंबर से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा। ऐसे में अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।