जानें क्यों मंच पर रो पड़े अरविंद केजरीवाल, देखें वीडियो

जानें क्यों मंच पर रो पड़े अरविंद केजरीवाल, देखें वीडियो

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को जेल में बंद मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए रोने लगे। एक शिक्षा संस्थान का उद्घाटन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये उनका सपना था। उनकी शुरू की शिक्षा क्रांति को खत्म करने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे। एक्साइज पॉलिसी केस में मनीष सिसोदिया अभी जेल में बंद हैं। सिसोदिया के काम का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल का गला रुंध गया। उन्होंने कहा, 'ये उनका सपना थ। ये लोग चाहते हैं कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति खत्म हो जाए। लेकिन हम उसे खत्म नहीं होने देंगे।' इस दौरान भीड़ सिसोदिया और केजरीवाल जिंदाबाद का नारा लगाने लगी।

केजरीवाल ने आगे कहा, 'मनीष जी ने इसकी शुरुआत की थी। उनका सपना था कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। इन्होंने झूठे-सच्चे आरोप लगाकर, फर्जी मुकदमे करके इतने अच्छे आदमी को इतने महीने तक जेल में डाला हुआ है। उनको लगा कि...उनको जेल में क्यों डाला हुआ है? देश में इतने बड़े-बड़े डाकू घूम रहे हैं, उनको नहीं पकड़ते। उनको मनीष सिसोदिया को इसलिए जेल में डालना है कि वह अच्छे स्कूल बना रहा है, बच्चों को अच्छी पढ़ाई दे रहा है।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर आज मनीष सिसोदिया अच्छी पढ़ाई नहीं दे रहा होता, अच्छे स्कूल नहीं बना रहा होता तो उसको जेल में नहीं भेजते। किसी हालत में जेल में नहीं भेजते। उन्हें तकलीफ हो रही है कि इस तरह से अच्छे-अच्छे स्कूल बन रहे हैं, आम आदमी पार्टी का प्रचार हो रहा है चारों तरफ। मैं जहां भी जाता हूं देश के अंदर तो सब एक ही बात करते हैं कि स्कूल बहुत अच्छे बन गए दिल्ली के। बच्चों के नतीजें बड़े अच्छे आने लगे। गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लग गई। इसीलिए उनको तकलीफ हो रही है। अगर मनीष सिसोदिया जी शिक्षा पर आपके लिए काम नहीं करते तो उनको जेल नहीं होती। हमें उनके सपने पूरे करने हैं। उनके काम को नहीं रोकना है। उम्मीद है वह बहुत जल्दी बाहर आएंगे। '