गाड़ी पर तिरंगा लगा देख भड़के खालिस्तानी समर्थक

गाड़ी पर तिरंगा लगा देख भड़के खालिस्तानी समर्थक

कनाडा: बंदी छोड़ दिवस पर कनाडा के शहर ब्रैम्पटन में खालिस्तानी समर्थकों ने जहां जमकर नारेबाजी की वहीं भारत की शान तिरंगे का भी अपमान किया। कार में तिरंगा झंडा लेकर जा रहे भारतीयों के हाथ से तिरंगा छीन कर अपमान किया गया। दरअसल, भारत से ब्लैक लिस्टेड खालिस्तानी समर्थक कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में बंदी छोड़ दिवस की रात को हाथों में  खालिस्तानी झंडे लेकर सड़कों पर उतरे और खालिस्तान जिंदाबाद की  नारेबाजी करने लगे। इतने में जब वहां रहते भारतीयों को पता चला तो वह भी गाड़ियों में तिरंगे लेकर मौके पर पहुंच गए।

गाड़ियों में लगे तिरंगे झंडे को देख कर खालिस्तानी समर्थक भड़क उठे और कारों के आगे खड़े हो गए, जोर-जोर से खालिस्तानी नारे लगाने लगे। कारों में बैठे भारतीय भी हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लग पड़े। खालिस्तानी सड़क पर खड़े थे जबकि तिरंगे लेकर भारतीय कारों में थे। खालिस्तानी समर्थक तिरंगे झंडे पर टूट पड़े। विदेशी धरती पर भी भारतीयों से मिली चुनौती पर बौखलाहट में खालिस्तान समर्थकों ने कारों की खिड़कियों से तिरंगा फहरा रहे लोगों के हाथ से राष्ट्रीय ध्वज छीन कर जमीन पर फेंक कर दिया। खालिस्तानियों ने विदेशी धरती पर  भारतीय तिरंगे का अपमान किया। जिससे कनाडा में रह रहे भारतीयों में खासा रोष है।