कपूरथलाः मामूली विवाद को लेकर युवकों ने पुलिस कर्मियों पर किया हमला, 2 कर्मी घायल

कपूरथलाः मामूली विवाद को लेकर युवकों ने पुलिस कर्मियों पर किया हमला, 2 कर्मी घायल
कपूरथलाः मामूली विवाद को लेकर युवकों ने पुलिस कर्मियों पर किया हमला

कपूरथलाः गांव तलवंडी मेहमा में 25 से 30 युवकों ने सीआईए स्टाफ व थाना कोतवाली की पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक कार ओवरटेक करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद में यह विवाद हिंसक रूप में बदल गया। बताया जा रहा है कि युवकों ने पुलिस टीम पर पहले ईंट-पत्थर बरसाए और फिर तेजधार हथियारों से वार किए। इसमें दो पुलिस कर्मियों जख्मी हो गए। जबकि वहां से गुजर रहा एक राहगीर भी घायल हो गया। तीनों जख्मियों को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से एक पुलिस कर्मी व राहगीर गंभीर होने के चलते जालंधर के निजी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जबकि एक पुलिस कर्मी सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचाराधीन है। डीएसपी व सीआईए स्टाफ की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ कपूरथला में तैनात कांस्टेबल परमिंदर सिंह निवासी गांव धंदल अपनी कार में सवार होकर ड्यूटी पर कपूरथला आ रहा था। जब वह गांव तलवंडी मेहमा के पास पहुंचा तो आगे से आ रही कार को ओवरटेक किया तो दूसरे कार सवार ने उसे रोक लिया और उसे(परमिंदर) पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उक्त कार सवार ने शोर मचाकर अपने साथी इकट्ठे कर लिए। देखते ही देखते 25-30 युवक तेजधार हथियार, बेसबाल बेट लेकर आ धमके और ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए। इसके बाद तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

इसमें परमिंदर सिंह गंभीर जख्मी हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहा राहगीर सतविंदर सिंह भी घायल हो गया। वहां से ड्यूटी पर जा रहे नवदीप सिंह निवासी सैदोवाल के अनुसार उसने जब परमिंदर को जख्मी देखा तो उसने कार रोककर उसे ले जाने लगा तो किसी ने पीछे से उसके सिर पर तेजधार हथियार से हमला करके जख्मी कर दिया। नवदीप ने बताया कि उसे झगड़े की वजह नहीं पता, लेकिन वहां पर मौजूद युवकों के पास तेजधार हथियार व अन्य हथियार मौजूद थे। एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह बैंस ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम जांच में जुट चुकी है और हमलावरों की शिनाख्त की जा रही है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।